खुलासा-बिहार से 1200 रुपए तक गांजा लेकर लुधियाना, नवांशहर, फगवाड़ा व होशियारपुर में 6 हजार प्रति किलो बेचते थे कथित आरोपी
प्रवीर अब्बी.बंगा/नवांशहर।
सदर थाना बंगा ने गांव करनाणा के पास नाकाबंदी के दौरान जीप में से 80 किलो गांजा तथा 5 लाख की ड्रग मनी बरामद करके तीन आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए डीएसपी बंगा हंसराज लालका ने बताया कि बंगा सदर पुलिस की टीम ने एसएचओ बख्शीश सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने गांव करनाणा के नजदीक गुप्त जानकारी के आधार पर नाका लगाया हुआ था। जब नाके के पास महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी (नंबर पीबी-07-बीडब्ल्यू-5583) को रोका गया तो उसमें तीन लोग सवार थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में से कई बोरे गांजे के बरामद हुए, जिन्हें तोलने पर वजन 80 किलो 250 ग्राम गांजा निकला।
गाड़ी में 5 लाख रुपए भारतीय मुद्रा भी बरामग हुई। मौके पर पहुंचे डीएसपी हंसराज द्वारा कार्रवाई करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि यह चार लोगों का गैंग है, जो हाजीपुर, शाहपुर बिहार के इलाके से 1000 से 1200 रुपए तक प्रति किलो गांजा लेकर आते थे और वह लुधियाना, शहीद भगत सिंह नगर, फगवाड़ा एवं होशियारपुर जिलों के इलाकों में 6 हजार प्रति किलो के हिसाब से बेचते थे।
पुलिस ने बताया कि यह इनकी चौथी खेप थी जो पुलिस ने पकड़ी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सज्जन कुमार उर्फ उजाला वासी शेरदिल पुर जिला समस्तीपुर बिहार, मक्खन पासवान उर्फ मक्खन उमेश पासवान वासी परमानंदपुर जिला वैशाली बिहार, मिंटू कुमार उर्फ राधा पत्नी रमेश चौरसिया उर्फ रमेश चोपड़ा वासी कटार ओके जिला वैशाली बिहार के रूप में हुई है।
उक्त आरोपी लुधियाना के मोहल्ला रामनगर पलिया कलां में कोठी बनाकर रह रहे हैं, जबकि इनका चौथा साथी रमेश चौरसिया चौरसिया घटारों के जिला वैशाली बिहार पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 20, 25, 29 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।