बंगा में लुटेरों का राज……मनी एक्चेंजर से दिनदहाड़े 1500 पाउंड लेकर फरार
दुकानदारों पर पिस्टल के बट से भी किया हमला…….सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
प्रवीर अब्बी/बंगा/नवांशहर।
इस समय नवांशहर के बंगा के अधीन मुकुंदपुर रोड पर स्थित टाँगरा इंटरप्राइजेज की दुकान से दिनदहाड़े भरे बाजार में लुटेरों द्वारा लूट की बात सामने आई। लूट को अंजाम मनी चेंजर का काम करने वाले संचालक अमित टांगरा की दुकान पर दिया गया। इतना ही नहीं, वहां से 1500 पाउंड लूटकर फरार हो गए। भारतीय मुद्रा के मुताबिक, इसकी कुल कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है। इस घटना से एक बात तो साफ साबित हो जाती है कि बंगा में लुटेरों का पूरा राज है, तथा पुलिस तंत्र बिल्कुल नाकाम है। दुकानदार को लुटेरों द्वारा पिस्तौल के बट से हमला भी किया गया।
सूचना मिलने के उपरांत बंगा की पुलिस टीम तथा पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो चुका है। पुलिस ने दुकान संचालक के बयान पर अज्ञात दो लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। पुलिस , इस केस में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अगली जांच पड़ताल को आरंभ करने की बात दोहरा रही है।
दिनदहाड़े, इस हरकत की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है तथा दुकानदार सहमे हुए है। पुलिस को जानकारी देते दुकानदार अमित टांगरा ने बताया कि लंबे समय से विदेशी मुद्रा का कारोबार कर रहे है। वीरवार को अपने दुकान में पैसे की गिनती कर रहा था। दो बाइक सवार अज्ञात दुकान में घुस गए। उससे मनी एक्सचेंज के बारे पूछने लगे, इतने में उसके हाथ में 1500 पाउंड थे। उसे छीन लिया, उसने इनका विरोध किया तो उसके साथ हाथापाई करने पर उतर आए। इतनी देर में एक ने पिस्टल के बट से उसे घायल कर दिया। बाइक लेकर वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने जानकारी दी कि मौके से सीसीटीवी के माध्यम से उन्हें कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे है। लूट को अंजाम देने वालों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस लूट के साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है।
इतना भी कहा कि इस केस को लेकर हर एंगल पर जांच को आरंभ कर दिया गया।