कहा………..चंद माह की चन्नी सरकार मुझे बताए कितने वादे किए , तूने पूरे…..जनता को दिखाए जा रहे झूठे सब्जबाग
लगाया बड़ा आरोप…चन्नी विधानसभा चुनाव के लिए बांट रहे अपने रिश्तेदारों को टिकट
प्रवीर अब्बी/बंगा/नवांशहर।
राजनीति में विरोध करने वालों के अक्सर ही कई प्रकार के तरीके देखे जा सकते है। मगर, इस बात राजनीति में अनौखा ही विरोध करने का तरीका सामने आया। यह तरीका अपनाया है पंजाब की बंगा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व शिअद विधायक तथा मौजूदा वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी मोहन लाल ने। उन्होंने वीरवार को बंगा की सड़कों पर लोगों के बूट पालिश कर प्रदेश के कांग्रेस मुखयमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ पूरी-पूरी भड़ास निकाली।
साफतौर पर उन्होंने मीडिया के समक्ष बयान देते कहा कि पंजाब में चन्नी सरकार चंद माह के लिए रह चुकी है। उन्होंने साफतौर पर चन्नी सरकार के खिलाफ जाते हुए कहा कि आप मुझे साफ-साफ बताएं , तूने (चन्नी) कितने वादे पूरे किए। यह वादे नहीं पंजाब की जनता को झूठे सब्जबांग दिखाए जा रहे है। वरिष्ठ नेता चौधरी का इस प्रकार का बयान सामने आना, पंजाब कांग्रेस सरकार पर भारी पड़ सकता है। क्योंकि, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष को चन्नी सरकार को फिर से घेरने का नया मुद्दा मिल सकता है।
उन्होंने चन्नी सरकार पर आरोप लगाते कहा कि सीएम चन्नी विधानसभा चुनाव में अपने रिश्तेदारों को टिकट देने की फिराक में है। कई सीटों पर उनकी टिकट को फाइनल भी कर दिया गया। जबकि, उनके द्वारा कांग्रेस में रह कर हमेशा ही पार्टी तथा आम-जनता की सेवा ही की है। वर्तमान में भी जनता के हर दुख-सुख में शरीक होकर, उनके हर अहसास दिल से समझते है।
बंगा विधानसभा क्षेत्र की सियासत के मुताबिक, चौधरी मोहन लाल कांग्रेस में उंचा कद के नेता के रुप में जाने जाते है। कयास, इस बात के भी लगाए जा रहे है कि चौधरी खुद बंगा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ना चाहते है, जबकि, इस क्षेत्र से इनके मुकाबले कांग्रेस के कई दिग्गज मैदान में है। ऐसे में कांग्रेस की तरफ टिकट हासिल करना इतना आसान नहीं होगा।
एक पार्टी के नहीं हुए कभी चौधरी मोहन लाल
राजनीति में चर्चा, इस बात की भी है कि चौधरी मोहन लाल कभी एक राजनीति पार्टी के नहीं हुए है। उन्होंने समय-समय पर कई पार्टियो को छोड़ कर यहां से फायदा मिलने के आसार है, उस पार्टी का दामन थाम लिया। उनकी राजनीति पारी शिअद, बसपा, भाजपा अब कांग्रेस में सियासत करना, इस बात की ओर संकेत देता है कि चौधरी मोहन लाल के लिए , उनका स्वार्थ व्यक्तित्व सबसे उंचा है। इसलिए, अब उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ विरोध शुरु कर दिया।
राजनीति जानकारों के मुताबिक, बूट पालिश करना तो चौधरी मोहन लाल का राजनीति स्टंट है, जबकि पार्टी से टिकट हासिल करना उनका मूल मंत्र है।