शिअद नेता सराहल हुए आप के , आप विधायक बलजिंदर कौर ने किया स्वागत

प्रवीर अब्बी.बंगा/नवांशहर। 

बंगा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और ब्लॉक समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ अकाली नेता कुलजीत सिंह सराहल शिरोमणि अकाली दल बादल छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।आप नेता बलजिंदर कौर विधायक तलवंडी साबो ने स्वागत किया। बता दें कि इससे पहले कुलजीत के पिता बलवंत सिंह सराहल भी अकाली दल से विधायक रह चुके हैं।

सराहल के आप में शामिल होने से अब यहां की विधानसभा सीट पर विभिन्न पार्टियों चार चेहरे राज कुमार माहिलपुर, राम किशन पल्ली झिक्की,बलबीर करनान और कुलजीत सराहल।   दरअसल, कुलजीत सिंह शिअद से लंबे समय से खफा चल रहे थे। पार्टी गतिविधियों से दूर रहने पर ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शायद वह शिअद को अलविदा कह कर नई पार्टी में अपने जीवन की नई राजनीतिक पारी शुरू कर सकते है। आप में शामिल होकर इस बात के उन्होंने पक्के प्रमाण दे ही दिए।

 मगर आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अब आम आदमी पार्टी किस नेता पर अपना विश्वास जताते हुए बंगा विधानसभा चुनाव के लिए अपना दाव खेलती है। फिलहाल, इस बात के भी संकेत मिल रहे है कि कुलजीत ही बंगा विधानसभा क्षेत्र से आप के प्रत्याशी हो सकते है। 
हैरान करने वाला पहलू

 हैरान करने वाला पहलू, उस समय सामने आया जब बंगा विधानसभा के एक्टिव आप कार्यकर्ताओं से इस जॉइनिंग के बारे बात की तो तो उन्होंने बताया कि हमें तो अभी तक नहीं पता है, जबकि बंगा विधानसभा में जिला नवांशहर के महामंत्री मनोहर लाल गाबा व पंजाब ट्रेडिंग सेल के महामंत्री ने भी मालूम नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए।

50% LikesVS
50% Dislikes