हे बाप रे……इतना भयानक सड़क हादसा…..एक साथ 7 वाहनों के उड़ गए परखच्चे….आगे क्या है, जानिए, खास रिपोर्ट में

वरिष्ठ पत्रकार.नवांशहर। 

कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे का प्रमुख कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि हादसा रोपड़-बलाचौर नेशनल हाईवे  पर हुआ। इससे 7 वाहन एक-दूसरे के साथ टकरा गए। हादसा इतना भयावह था कि सभी कार के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रहा कि किसी प्रकार से जान का कोई नुकसान हुआ। फिलहाल एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। सभी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है। राहत कार्य जारी है। पुलिस की टीम पहुंच चुकी है तथा जांच में जुट चुकी है। 

पुलिस अधिकारी ने यह बोला…..


घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि हादसा तब हुआ जब दूध का टैंकर बलाचौर की तरफ मुड़ रहा था। इसी दौरान बलाचौर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार कोहरे के कारण टैंकर से टकरा गई। कार में प्रीतपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ रोपड़ जा रहे थे। इसके बाद भूंग से भरा एक ट्रक रोपड़ की ओर जा रहा था , लवप्रीत सिंह द्वारा चलाया जा रहा टाटा टेंपो ट्रक के पीछे टकरा गया। देवराज की महिंद्रा पिकअप, जालंधर निवासी ग्रीस की डस्टर कार और अमृतसर निवासी मनिंदर सिंह की हुंडई वरना कार भी एक के बाद एक टकरा गईं।

67% LikesVS
33% Dislikes