10 करोड़ रुपए का बजट पास नहीं जारी किया आप सरकार ने कच्चे मुलाजिमों की पगार पर…..रोष में कर्मचारी, 12 अप्रैल को पंजाब रोडवेज डिपो का काम ठप कर निकालेगे गेट रैली

कहा-आप सरकार कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने से भी मुकरी…निर्धारित समय पर पगार जारी करने के लिए परिवहन मंत्री से लगाई गुहार

एसएनई नेटवर्क .नवांशहर/चंडीगढ़।

पंजाब रोडवेज पनबस-पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की नवांशहर इकाई के अध्यक्ष हरदीप सिंह काहलों तथा संयुक्त सचिव अशोक कुमार रोडी ने कहा कि पंजाब के कच्चे मुलाजिमों का 10 करोड़ रुपए बजट आप सरकार ने अभी तक जारी नहीं किया। 10 तारीख होने के उपरांत भी उन्हें प्रतिमाह मिलने वाली पगार खाता में नहीं आई। कर्मचारियों में रोष पनप रहा है। चेतावनी देते कहा कि 12 अप्रैल को पंजाब के जितने रोडवेज डिपो में तैनात कच्चे कर्मचारी है, वह सब आप सरकार के परिवहन मंत्री के खिलाफ गेट रैली निकालने जा रहे है। अभी सरकार ने उन्हें पक्का तक नहीं किया। मौजूदा, आप सरकार उन्हें पक्का करने के वादे से सरासर मुकर चुकी है। उन्होंने परिवहन मंत्री से इस बात की गुहार लगाते कहा कि उनकी प्रति माह मिलने वाले पगार जल्द जारी की जाए।    

पंजाब रोडवेज डिपो के अधीन रोडवेज-पनबस-पीआरटीसी के कच्चे मुलाजिम लंबे समय से पक्का होने की कोशिश में समय-समय की सरकार के समक्ष संघर्ष कर रहे है। उनके संघर्ष को दबाने के लिए सरकार द्वारा कानून का दबाव डालकर कई बार कुचला गया। लेकिन, सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे मुलाजिम भी अपने संघर्ष को बिना परवाह किए अपने हक की लड़ाई को जारी रखे है। उन्हें अपने संघर्ष तथा सच्चाई पर अटूट विश्वास है कि एक दिन उनकी जीत होगी। सरकार को लताड़ते कहा कि सरकारी बसों में फ्री सफर करने वाले यात्रियों का पैसा भी नहीं अभी तक जारी किया। इस वजह से विभाग के पास फंड की कमी पाई जा रही है। 

यूनियन शीर्ष नेताओं ने आगे की जानकारी देते कहा कि लगभग 15 वर्ष हो चुके है। उन्हें अभी तक सरकार ने पक्का नहीं किया। जितनी प्रतिमाह पगार मिलती है, उससे घर का निर्वाह भी बड़ी ही मुश्किल से होता है। इतना ही नहीं, ब्याज पर लिए पैसे की किश्त भी चुकाने में कई प्रकार की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। समय-समय की सरकारों के खिलाफ धरने-प्रदर्शन  से लेकर गिरफ्तारियां भी दी, लेकिन उनकी मांग को आज तक किसी ने भी पूरा नहीं किया। हर किसी राजनीतिक दल ने उनके साथ राजनीतिक खेल खेला है। हम भी नहीं चुप रहने वाले है। सरकार के खिलाफ 12 अप्रैल को अपनी लंबित मांगों को लेकर पूरे पंजाब के रोडवेज डिपो में गेट रैली करने जा रहे है। अगर समस्या का निवारण नहीं निकाला तो संघर्ष लंबा जा सकता है। 

100% LikesVS
0% Dislikes