SNE NETWORK.NAWANSHAHR.
एक युवक ने नहर में कूदकर सुसाइड कर लिया। मामला, पंजाब के नवांशहर के थाना काठगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव आंसरों का बताया जा रहा है देर शाम युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि गांव खटकड़ खुर्द निवासी 34 वर्षीय अश्विनी कुमार जिम का चलाता था। वह शादीशुदा था। अश्वनी कुमार 5 दिन पहले, 12 अगस्त को घर से बिना बताए निकल गया और नहर आंसरों नहर में कूद गया। घर में किसी से कोई झगड़ा नहीं था। आंसरो नहर के किनारे युवक की बाइक खड़ी मिली, जिसके बाद उसकी नहर में तलाश शुरू की गई। देर शाम युवक का शव बरामद हुआ।