नवांशहर BREAKING….इस मौत ने रिश्तों पर खड़े कर दिए सवाल…..साले की जीजा ने कर दी बेरहमी से हत्या…जानिए, किस शहर से जुड़ा है मामला

वरिष्ठ पत्रकार.नवांशहर। 

यहां पर जीजा ने साले की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला, पंजाब के जिला नवांशहर के बंगा क्षेत्र से जुड़ा है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था। साले को मौत के घाट उतारने में जीजा व उसके साथी ने साथ दिया। फिलहाल, जीजा रूप लाल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य मनी अभी तक फरार है। कथित अपराधियों के खिलाफ थाना बंगा में हत्या का मामला दर्ज किया गया। हत्या शनिवार की देर रात्रि की गई। इस बात की पुष्टि पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने की। मरने वाले की पहचान राजेंद्र सिंह के तौर पर हुई। शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है। पता चला है कि हत्या से जुड़े कुछ अहम सबूत पुलिस की जांच टीम के हाथ लगें है, जिससे पुलिस को हत्यारोपियों को कड़ी सजा दिलाने में अहम रोल निभा सकते है। 

जानकारी के अनुसार, कथित अपराधी रूप लाल हमेशा अपनी पत्नी सुनीता के साथ शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था। लेकिन, पत्नी ने कभी इस बात को अपने मायके परिवार में नहीं बताया। शनिवार की देर रात्रि साला रूप लाल अपनी बहन से मुलाकात करने के लिए उसके घर पहुंचा। इस बीच जीजा अन्य साथी को लेकर शराब पी रहा था। किसी बात को लेकर उसने पत्नी के साथ झगड़ा आरंभ कर दिया। साला बीच बचाव करने आया तो उसके साथ झगड़ा आरंभ कर दिया। हत्यारोपियों ने रूप लाल को तेजधार हथियारों से पीटना आरंभ कर दिया। 

खून से लथपथ रूप लाल को उसकी बहन पास के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे पीजीआई रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस को घटनाक्रम का पता चला तो मौके पर पहुंच गई। जीजा राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि, उसका अन्य साथी फरार हो गया। जांच पड़ताल कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरार कथित अपराधी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। किसी को नहीं बख्शा जाएगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes