जम्मू से वापिस लौट रहे थे लुधियाना गांव मीरथल के पास हुआ हादसा
एसएनई न्यूज़.पठानकोट।
अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसा शुक्रवार की देर रात जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गांव मीरथल के पास हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस पार्टी तथा 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। बस में सवार लगभग 35 यात्री थे। जिनमें 21 को मामूली चोटें, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें तत्काल ईलाज के लिए पठानकोट के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक, हादसे में एक यात्री गंभीर घायल है, जिसे अन्य अस्पताल रेफर किया गया। जबकि, मामूली चोटग्रस्त यात्रियों को प्राथमिक इलाज के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बस चालक की एकदम आंख झपक गई, जिस वजह से बस अनियंत्रित हो गई तथा डिवाइडर के साथ टकरा गई। बस चालक को भी चोटें आई।
दरअसल , बस सवार यात्री अपनी बिरादरी के मेल जम्मू से होकर वापिस लुधियाना के लिए लूट रहे थे। गांव मीरथल के पास बस चालक से बस अनियंत्रित हो गई तथा डिवाइडर से टकरा गई। राहत की बात रही कि बस पलटी नहीं। ऐसा होने से बड़ा हादसा हो सकता था। जबकि, समय सिर राहत कार्य शुरू होने से सभी को ट्रीटमेंट समय सिर हो गई।
घायलों की पहचान
सभी घायल यात्री लुधियाना के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान महक, गीता, शिवानी, महिमा खन्ना, आशा खन्ना, आर्यन, संतोष रानी, रुचि खन्ना, मोना, पूजा खन्ना, हरजिंदर खन्ना, बलदेव, सुभाष, ज्योति खन्ना, आयान, स्नेहलता, ओमप्रकाश, मोना, मन्नत, करण, शाम लाल के तौर पर हुई है।
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। अन्यों की हालत खतरे से बाहर है।