हॉस्टल के बाथरूम में लटका मिला था शव…..परिजनों ने हत्या के आरोप लगाकर खूब किया स्कूल में हंगामा हुई तोड़फोड़
पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत, परिवार को निष्पक्ष जांच का हवाला देने के बाद गुस्सा हुआ शांत
एसएनई न्यूज़.पठानकोट।
हॉस्टल के बाथरूम में गुरुवार सुबह सात बजे छात्र का शव फंदे से लटका पाया गया। बड़ा रहस्य, इस बात का है कि छात्र हरप्रीत सिंह ने आत्महत्या की या फिर किसी ने हत्या की। इस बारे मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। घटनाक्रम मामून-माधोपुर पर स्थित एक स्कूल का है। परिवार गुरदासपुर का रहने वाला है। मृतक का पिता यूके का निवासी है, जबकि परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते कहा कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं किसी ने हत्या की।
बताया जा रहा है कि मरने वाले छात्र की बहन भी स्कूल के हॉस्टल में रहती है। वह दसवीं कक्षा की छात्रा है। परिवार का आरोप है कि बेटे की मौत की खबर को बेटी तक नहीं दी गई। उन्हें , इस बारे सूचना स्थानीय पुलिस ने दी। उन्हे शक है कि हरप्रीत सिंह की किसी ने हत्या की तथा शव को जानबूझकर बाथरूम में लटकाकर आत्महत्या का रूप दे दिया गया। चुप नहीं बैठने वालों में हम (परिवार) नहीं है। गुस्साए परिजन तथा उनके जानकारों ने स्कूल की तोड़फोड़ की तथा मांग की स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने दावा किया कि अगर इनमें किसी को भी पुलिस हिरासत में लेकर , उससे पूछताछ करती है तो सब सच्चाई सामने आ जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए परिवार को जांच का आश्वासन दिया तो गुस्सा खत्म हुआ। अब देखना होगा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में क्या सच्चाई सामने आती है।