पठानकोट में सैन्य गेट पर ग्रेनेड हमला…..बाइक सवार दो अज्ञात ने दिया वारदात को अंजाम

प्राथमिक जांच-बड़ी वारदात को अंजाम देने का था अंदेशा

वरुण बैंस/पठानकोट।

शहर के सैन्य क्षेत्र त्रिवेणी द्वार गेट के पास अज्ञात बाइक सवार दो ने ग्रेनेड ब्लास्ट किया है। मामले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिल्हाल पुलिस ने पूरे जिला भर में अलर्ट जारी किया है। एसएसपी पठानकोट सुरिंदर लांबा समेत सभी आला अधिकारी मौके पर हैं। सैन्य क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग निकालने की कोशिश की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात 12 बजे पठानकोट के काठ वाला पुल से धीरा जाने वाले रास्ते में पड़ते सेना के त्रिवेणी द्वार पर मोटर साइकिल सवारों ने ग्रेनेड फैंका। जिससे वहां तेज धमाका हुआ। हालांकि, गेट पर डयूटी दे रहे जवान थोड़ी दूरी पर थे। इसलिए किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। ग्रेनेड फेंकने वाले बाइक सवार किधर से आए और किधर गए, इसके बारे सैन्य अधिकारी भी नहीं बता पा रहे।

फोटो कैप्शन—सैन्य क्षेत्र में ग्रेनेड मिलने के उपरांत पुलिस अधिकारी समेत पुलिस पार्टी जांच कार्य में जुटी।

धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी पठानकोट सुरिंदर लांबा खुद मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस द्वारा जिला भर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। नाकों पर पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। 

एसएसपी पठानकोट सुरिंदर लांबा ने बताया कि देर रात मोटर साइकिल पर कुछ लोग सवार होकर आए और सेना के त्रिवेणी द्वार गेट पर ग्रेनेड फैंका। बाइक पर कितने लोग सवार थे, वह किधर से आए, किधर गए? इसके बारे में फिल्हाल कोई सूचना नहीं है। सेना के सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं। उसी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

एसएसपी ने कहा कि सभी नाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ग्रेनेड अटैक की पहली घटना  

पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर 2016 में हुए हमले के बाद ग्रेनेड अटैक की यह पहली घटना है। इस घटना के बाद पंजाब में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के  सीमांत क्षेत्र में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है और पूरे राज्‍य में चौकसी बरती  जा रही है।  नाकाबंदी बढ़ा दी गई है।

पुलिस केस दर्ज

पठानकोट पुलिस प्रमुख एसएसपी लांबा ने बताया कि फिलहाल अज्ञात की तलाशा के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। पुलिस, इस केस को लेकर पूरी गंभीरता से हैंडल कर रही है। हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है। फिलहाल दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। जल्द गिरफ्तारी होने का भी दावा किया जा रहा है। 
फोटो कैप्शन—सैन्य क्षेत्र में ग्रेनेड मिलने के उपरांत पुलिस अधिकारी समेत पुलिस पार्टी जांच कार्य में जुटी।

100% LikesVS
0% Dislikes