वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.पठानकोट।
सोशल मीडिया पर मंगलवार की देर सायं एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में कुछ हमलावर एक शर्मनाक करतूत को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। मामला , पंजाब के जिला पठानकोट के गांव डिबकू धोलेरिया से जुड़ा हुआ हैं। कैसे, कुछ बेशर्म, बेहया हमलावर जमीन विवाद में महिला की पिटाई बुरी तरह से कर रहे हैं। पूरे घटनाक्रम के उपरांत पुलिस हरकत में आई। कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना सदर पुलिस ने 9 लोगों (हमलावरों) पर कथित धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान कमल कुमार, अनूप सिंह, अरुण कुमार, सुकांत, मियां गुज्जर, गुलाब सिंह, दर्शन सिंह, अली मोहम्मद और बलबीर कुमार के तौर पर हुई है। फिलहाल, किसी कथित अपराधी की गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नहीं हुई।
दातर-लाठियों से किया हमला
पीड़ित महिला पूजा रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जालंधर की रहने वाली है। गांव डिबकू में उसके मायके और पारिवारिक जमीन है। सोमवार को वह अपने गांव आई थी और किसी काम से गुरदासपुर गई थी। इसी दौरान उन्हें फोन पर पता चला कि उनके खेत से धान की फसल को कुछ लोग काट रहे हैं। जब वह अपनी बहन अंजू बाला के साथ मौके पर पहुंची तो उक्त आरोपियों ने पहले उससे गाली गलौज किया और फिर उस पर दातर और लाठियों से हमला कर दिया। हमले में दोनों बहनें बुरी तरह घायल हो गईं।
घरोटा में भर्ती कराया
वह किसी तरह अपने घर पहुंची तो भाई बनवारी लाल और गौरव कुंडल ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरोटा में भर्ती करवाया। महिला ने बताया कि उक्त आरोपियों की ओर से उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई है। वहीं, डीएसपी एसएस मान ने कहा कि नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।