पठानकोट ब्रेकिंग—-पाकिस्तान को अहम जानकारियां साझा करने वाला जासूस गिरफ्तार….इंटरनेट मीडिया से हेरोइन की डील करता था पक्की

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.पठानकोट।

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पठानकोट पुलिस ने पाकिस्तान को सीमांत क्षेत्रों की खुफिया जानकारी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान भेजने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जगदीश सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव फत्तो चक्क के रूप में हुई है। जासूसी के आरोपी जगदीश से कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस ने उस पर आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करके जांच आरंभ की है। पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि क्षेत्र का एक व्यक्ति इंटरनेट मीडिया के सहारे पाकिस्तानी तस्करों से तालमेल करता है। सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से क्षेत्र की घेराबंदी करके आरोपित को उस समय गिरफ्तार किया जब अपने गांव आ रहा था।

पुलिस अधिकारियों की मानें तो वह पिछले चार-पांच महीनों से अलग-अलग दो मोबाइल नंबरों से पाकिस्तान में बात करता था। उन्हें क्षेत्र की खुफिया जानकारी मुहैया करवाता था। इसके बदले में वह पाकिस्तान से नशा व अन्य सामान मंगवाता था। युवक पर सुरक्षा एजेंसियां पिछले कई दिनों से निगाह रखे हुए थे परंतु वह पकड़ में नहीं आ रहा था। पेशे से आरोपित जगदीश खेती बाड़ी का काम करता है। अब उसके पूरे परिवार की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उसका सिविल अस्पताल से मेडिकल करवाया और फिर कोर्ट में पेश किया।

पुलिस थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह का कहना है कि आरोपी पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया करवाता था।  उसे सोमवार को गांव फत्तो चक्क से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत करके उसका 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

100% LikesVS
0% Dislikes