पठानकोट—सिविल अस्पताल में बड़ी लापरवाही गर्भवती महिला का इलाज के बजाय रेफर, रास्ते में दिया नवजात को जन्म, मां-बच्चा स्वस्थ, जांच के आदेश

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.पठानकोट।  

पठानकोट सिविल अस्पताल की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई। गर्भवती महिला का इलाज करने की बजाय उसे रेफर कर दिया। महिला ने रिक्शा पर ही नवजात को जन्म दे दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

परिवार ने बताया कि ज्योति कुमारी डिलीवरी के लिए अपनी सास के साथ सिविल अस्पताल पहुंचीं। वहां के स्टाफ ने यह कह कर रेफर कर दिया कि केस काफी खराब है, इसलिए हम डिलीवरी नहीं करा सकते हैं। ज्योति ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो वहां पर सबसे पहले स्टाफ ने उन्हें अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा। जब वह अल्ट्रासाउंड करवाकर दोबारा स्टाफ के पास आए तो उन्होंने रिपोर्ट देखने के बाद कहा कि इन्हें अमृतसर ले जाएं।

कुछ माह पहले सितंबर माह रात के समय सिविल अस्पताल में गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती करने से मना कर दिया गया था। इसके बाद महिला ने लेबर रूम के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया था। उधर, सिविल सर्जन अदिति सलारिया ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कराएंगे। किसी की लापरवाही सामने आती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

100% LikesVS
0% Dislikes