वरिष्ठ पत्रकार.पठानकोट।
राज्य के सीएम भगवंत मान ने जमकर सांसद सन्नी देयोल के खिलाफ कोसा है। देयोल पर तंज कसते कहा कि फिल्म में पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से नल उखाड़ लेते है, जबकि, हैरान करने वाली बात है कि अपने संसदीय क्षेत्र ( गुरदासपुर) में एक नल भी नहीं लगा पाए। सांसद जनता तथा सरकार के बीच पुल होता है। यह कोई 8 घंटे की सरकारी ड्युटी जैसा काम नहीं होता है, बल्कि 24 घंटा जनता के बीच सेवादार बनकर रहना पड़ता है। सीएम भगवंत मान रविवार को पठानकोट पहुंचे थे।
मान ने बोला कि अभिनेता सनी देयोल वर्ष 2019 लोस चुनाव में भाजपा की टिकट जीत हासिल कर सांसद बने थे। एक बार सांसद में नहीं गए। लोगों के बीच दूरी खींच ली। कई बार लोगों ने गुमशुदगी के पोस्टर सांसद के लग चुके है। यह नलका उखाड़ने वाली राजनीति नहीं है।
सीएम मान ने पठानकोट की जनता से कहा कि कभी यह देख लिया करो कि सांसद आएगा या नहीं। अब अढ़ाई किलो का हाथ एक किलो का रह गया है।
मान ने कहा कि लोग वोट रब मानकर देते हैं। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, करतार सिंह सराभा और लाला लाजपत राय ने वोट देने का अधिकार दिया है। उन्होंने वोट सोच समझ कर देने की अपील की।