PATHANKOT—इस तरह ‘N.R.I’ की हत्या को दिया अंजाम…’POLICE’ देख रह गई दंग

वरिष्ठ पत्रकार.पठानकोट।  

एनआरआई की गोली मारकर हत्या कर दी। शव सड़क किनारे बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस बात की पुष्टि, शीर्ष अधिकारी ने की। मृतक हरदेव सिंह लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया रह रहा था। छुट्टी लेकर पठानकोट के अधीन भोआ क्षेत्र का रहने वाला है। पिता की मौत हो चुकी है। पत्नी ऑस्ट्रेलिया में रहती है। 

शादी में गया था मृतक


मृतक हरदेव सिंह के रिश्तेदार दविंदर सिंह ने बताया कि हरदेव रविवार को अपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी गाड़ी में गया था। हरदेव सिंह के साथ उसकी पत्नी का भाई बानू भी गया था। सोमवार सुबह राहगीरों से सूचना मिली थी कि हरदेव सिंह की लाश हल्का भोआ के गांव परमानंद हाईवे सर्विस लेन सड़क किनारे पड़ी हुई है। 


पता चला है कि मृतक हरदेव सिंह विदेश ऑस्ट्रेलिया में रहता है और तीन माह से छुट्टी पर अपने पैतृक गांव आया हुआ था। ऑस्ट्रेलिया में हरदेव का ट्रांसपोर्ट का काम था। जिस युवक की शादी में हरदेव गया था, वह उसी की ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर की नौकरी करता है। मृतक अपने परिवार का अकेला बेटा था और उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

67% LikesVS
33% Dislikes