PATHANKOT BREAKING…..नदी में डूबी कार………3 बहे, 2 ने खुद बचाई जान…….राहत कार्य जारी

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.पठानकोट। 

अचानक नदी में कार डूब गई। कार में सवार कुल 5 की संख्या बताई जा रही है। सभी पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। किसी प्रकार से दो कर्मचारी सुरक्षित बाहर आ गए, जबकि, 3 नदी में बह गए। पुलिस तथा एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुट चुकी है। हादसा रविवार की देर सायं पठानकोट के हल्का नपुर में पड़ते माधोपुर के पास पड़ती यूबीडीसी पॉवर हाऊस की नहर का बताया जा रहा है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस जांच में जुट चुकी है। हादसे का असल कारण क्या रहा , फिलहाल पर पुलिस ने कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की। 

रविवार देर सायं एक कार में सवार होकर पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी घूमने निकले थे। नहर के पास कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, देखते ही देखते ही कार नदी में बह गई। थोड़ी समय उपरांत दो लोग नदी से बाहर आ गए। जबकि, 3 का देर समय तक कुछ पता नहीं चला। 

सूचना पाने पर पुलिस के बड़े अधिकारी अन्य संख्या बल सहित मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ टीम को हादसे में राहत कार्य के लिए बुलाया गया। टीम ने अपना कार्य देर रात्रि तक चलाया। सुबह से राहत कार्य जारी है। किसी के बारे अभी सुराग नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि नदी का पानी बंद करने के लिए सिंचाई विभाग को सूचित कर दिया गया। पता चला है कि पानी का बहाव होने की वजह से अन्य 3 डूब गए। 

75% LikesVS
25% Dislikes