वरिष्ठ पत्रकार.पठानकोट।
यहां के रेलवे फाटक पर एक तेज धमाका हो गया। रेल विभाग में अफरा-तफरी मच गई। मामला, पठानकोट के फाटक नंबर सी-71 के साथ जुड़ा है। बताया जा रहा है कि उस फाटक से अहमदाबाद एक्सप्रेस तथा जम्मू तवी रेल गाड़ी को गुजरना था। हादसे में रेल गेटमैन घायल हो गया। पुलिस तथा रेल विभाग हर पहलू से जांच में जुट चुका है। प्राथमिक जांच-पड़ताल में पोटेशियम से निर्मित पटाखे से विस्फोट किए जाने की बात सामने आई। कुछ घंटों के लिए रेल यातायात बंद कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, फाटक नंबर सी-71 पर एकदम विस्फोट हो जाता है। इसकी चपेट में गेटमैन आ जाता है। गेटमैन के पैर पर चोट आ गई। उसे अस्पताल लेकर जाया गया। बताया जा रहा है कि गेटमैन का हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने उसका बयान ले लिया है। उसने बताया कि हादसा सुबह के समय हुआ। गनीमत रहा कि किसी प्रकार से ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ। क्योंकि, ट्रेन दोपहर के समय गुजरना था। अहमदाबाद एक्सप्रेस तथा जम्मू तवी ट्रेन को जहां से निकलना था। पीछे ही उन्हें रोक दिया गया।
एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पोटेशियम से निर्मित पटाखा से विस्फोट किया गया। अधिकतर, इसे किसान लोग इस्तेमाल करते है। जंगली सूअर को भगाने के लिए उपयोग किया जाता है।