वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
अज्ञात युवकों ने चाकुओं से हमला करके एक व्यक्ति की हत्या कर दी, जबकि इस दौरान उसके 2 बेटे बुरी तरह से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने वालों की कुल संख्या 5 बताई जा रही हैं। मृतक की पहचान 52 साल के प्रेमचंद के तौर पर हुई है। घायलों में अजय कुमार व जतिन शामिल हैं, जो फिलहाल सरकारी राजिंदरा अस्पताल में उपचाराधीन हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर केस की जांच शुरु कर दी। इलाके में दहशत का माहौल हैं।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक देर रात्रि यह घटना हुई है। मृतक प्रेमचंद राजमिस्त्री का काम करता था। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। फिलहाल जांच जारी है और किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हर पहलू पर केस की जांच जारी हैं।