PUNJAB BREAKING…इस क्षेत्र में गैंगस्टरों-पुलिस के बीच मुठभे़ड़…..1 घायल, 2 फरार, आस पास क्षेत्र में दहशत का माहौल

BREAKING NEWS BY SNE NEWS

वरिष्ठ पत्रकार.पठानकोट। 

गैंगस्टरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई है। ऐसे में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गैंगस्टर घायल हो गया है। जबकि 2 मौके से आसपास घने जंगलों की तरफ फरार हो गए। वहीं, चौथा गैंगस्टर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मामला, जम्मू-पठानकोट सीमांत क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुट चुकी है। मामला, वीरवार शाम का बताया जा रहा है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 


जानकारी के मुताबिक वीरवार दोपहर एक बजे के करीब पठानकोट से जालंधर की तरफ तीन गैंगस्टर जेएंडके नंबर गाड़ी से पुलिस से बचते हुए भाग रहे थे। ऐसे में पुलिस विभाग का सीआईए स्टाफ उक्त गैंगस्टरों का दूसरी गाड़ी में पीछा कर रहा था। जब गैंगस्टर पठानकोट के मीरथल पुलिस नाके के पास पहुंचे तो एकदम से गोलियों की आवाज सुनकर नाके पर तैनात थाना नंगल भूर की पुलिस हरकत में आ गई। दोनों तरफ से गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। कार सवार गैंगस्टरों द्वारा गोलियां चलाते देख नाके पर तैनात पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी।

जानिए..कौन सा गैंगस्टर हुआ जख्मी


नाकाबंदी के चलते गैंगस्टर राजीव कुमार उर्फ अभी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि शवी नाम का गैंगस्टर पकड़ा गया। वहीं, इनके दो साथी मौके से आसपास के जंगलों में फरार हो गए। घायल गैंगस्टर को पुलिस ने इंदौरा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां से उक्त गैंगस्टर को हिमाचल के नूरपुर सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

एसएसपी ने लिया घटना का जायजा


घटना का पता चलते ही एसएसपी पठानकोट दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। वहीं, थाना नंगल भूर पुलिस स्टेशन में उक्त गैंगस्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक पुलिस ने गैंगस्टरों का पीछा करने संबंधी कोई खुलासा नहीं किया है। यह भी सामने आया है कि उक्त पुलिस ने पक्के तौर पर नाका लगाया हुआ है। घटनास्थल पर कितने राउंड फायरिंग हुई पुलिस इसका पता लगा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes