PUNJAB……… इस परिवार पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़, विदेश से आयी बुरी खबर

Death JPG

SNE NETWORK.PATHANKOT.

पंजाबी की अमेरिका में मौत हो गई। अमनदीप सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार मिली तो घर पर मातम छा गया। अमनदीप की मौत की वजह पेट की आंत फट जाना सामने आया है। मृतक अमनदीप सिंह (40) गांव धुपसड़ी कीड़ी गंडियाल हलका भोआ का रहने वाला था।

अमनदीप सिंह के पिता बुआ सिंह ने बताया कि वे काफी गरीब हैं और करीब दो साल पहले 25 लाख रुपये का कर्ज लेकर बेटे को अमरिका भेजा था। पहले अमनदीप एक रेस्टोरेंट में काम करता था और एक सप्ताह पहले ही वह सभी दस्तावेज पूरे कर ट्रक ड्राइवर बना था। अमनदीप सिंह एक दिन पहले ट्रक लेकर मैक्सिको गया था। वहां से उसने फोन कर पूरे परिवार से बात भी की थी। वीरवार सुबह अमनदीप की मौत की सूचना परिवार को मिली । अमनदीप की पेट की आंत फट जाने से उसकी मौत हो गई।

100% LikesVS
0% Dislikes