SWINE FLU—-पठानकोट में 2 मामले सामने आए, 1 की मौत दूसरे की हालत चिंताजनक

वरिष्ठ पत्रकार.पठानकोट/चंडीगढ़। 

स्वाइन फ्लू पंजाब में दस्तक दे चुका हैं। जिला पठानकोट में 2 मामले सामने आ चुके हैं। चिंता की बात है कि इसमें एक रोगी दम तोड़ चुका है, जबकि, अन्य की हालत काफी गंभीर बताई जा रही हैं। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते बताया कि अस्पताल में मरीजों के लिए अलग से 40 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है। इसमें ऑक्सीजन से लेकर सभी प्रकार की सुविधाएं मरीजों को मुहैया करवाई जाएंगी। 

Blood sample positive with H1N1 influenza virus

इस आयु के लोग हो रहे प्रभावित

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वाइन फ्लू से 60 पार तथा 10 आयु के अधिक प्रभावित होते हैं। ठंड के मौसम में इस रोग का प्रभाव बढ़ जाता हैं। अगर किसी रोगी को तेज बुखार, खांसी व जुकाम, सांस लेने में कठिनाई, छींक आना, नाक बहना, गले में दर्द और खराश, ठंड लगना, दस्त और उल्टी के लक्षण दिखाई दें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच कराई जाए।

बचाव के उपाय


खांसते और छींकते वक्त मुंह पर रुमाल रखें ,खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज से दूरी बनाकर रखें, मुंह, नाक, आंखों को छूने से पहले व बाद में हाथों को साबुन से धोएं ,भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क का इस्तेमाल करें , लक्षण नजर आने पर तुरंत जांच और उपचार करवाएं।

100% LikesVS
0% Dislikes