वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.पठानकोट।
पंजाब की सभी जिला पुलिस सोशल मीडिया पर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाली फोटो, ऑडियो-वीडियो अपलोड करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई में जुटी है। पठानकोट पुलिस ने भी इंस्टाग्राम पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाली एक वीडियो अपलोड करने पर 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों के कब्जे से वीडियो में दिख रही .32 बोर की एक रिवाल्वर और सफारी कार को भी कब्जे में लिया गया है। आरोपियों की पहचान गांव न्यू थिरल निवासी गगनदीप सिंह, लखविंदर सिंह और पठानकोट के कश्मीरी मोहल्ला सुजानपुर निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है।
एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए एक विशेष सोशल मीडिया टीम गठित की गई है। पुलिस की सोशल मीडिया टीम को उक्त आरोपियों के इंस्टाग्राम पर हथियारों के प्रदर्शन का वीडियो मिला। पुलिस ने तुरंत आरोपियों के खिलाफ पठानकोट के शाहपुरकंडी थाने में केस दर्ज किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने हथियार उनका होने की बात कहने समेत अपना जुर्म कबूला है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंजाबी गानों के साथ हथियारों के वीडियो लगातार पोस्ट कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रशासन को आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस कैंसिल करने के लिए लेटर लिखा है।