प्रवीर अब्बी.चंडीगढ़।
अभी अभी पंजाब कांग्रेस की राजनीति से जुड़ी बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। नवजोत सिंह पटियाला आवास पर पहले रजिया सुल्ताना अब परगट सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी के नए मंत्रिमंडल में अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं, चर्चा इस बात की भी चल रही है कि और कई चन्नी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते है। इससे पहले सिद्धू ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इस्तीफा दे दिया था।
उसके बाद सिद्धू के आवास पर उनके समर्थक विधायक तथा मंत्रियों का तांता लगने लगा। बताया जा रहा है कि उनके आवास पर कोटली, सुखविंदर सिंह सुख सरकारिया, नागरा, जैसे कई नेता मौजूद है। अभी तक सभी की बातचीत चल रही है। कयास इस बात के भी लगाए जा रहे है कि दिल्ली से पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत, पर्यवेक्षक अजय माकन, हरीश चौधरी भी पहुंच रहे है।
इस पूरे राजनीति क्रम को देखते हुए कांग्रेस फिर से भीतर ही भीतर बगावत के सुर उठने लगे है। पता इस बात का चला है कि सिद्धू , हाईकमान से इस बात को लेकर नाराज़ चल रहे है कि उन्हें सरकार के कई मामलों में नजरअंदाज किया गया। जिस वजह उनमें हाईकमान के समक्ष गहरी नाराज़गी है।
वहीं, सीएम चन्नी के बयान मुताबिक , अगर कोई इस प्रकार की बातचीत है तो वह मुलाकात करके हर प्रकार की दूरियां मिटाने का हरसंभव प्रयास करेेगे।