एसएनई न्यूज़.पटियाला।
पंजाब भर से अध्यापक स्थायी होने के लिए सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। सीएम के आवास बाहर इन अस्थायी अध्यापकों ने शुक्रवार रोष-प्रदर्शऩ किया। इनके रोष के आगे सुरक्षाकर्मियों का डंडा भी ठंडा पड़ गया। ड्युटी को ईमानदारी से निभाते इन कर्मचारियों के साथ प्रदर्शऩकारियों के बीच धक्का-मुक्की जरुर हुई, लेकिन वक्त रहते कठिन परिस्थितियों पर नियंत्रण कर लिया गया।
दरअसल, पूरे पंजाब में अस्थायी कर्मचारियों का पक्के होने को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इन कर्मचारियों की सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हुई, किंतु किसी अंतिम प्रणाम तक नहीं पहुंच पाई। अब ये प्रदर्शनकारी सीएम के आवास बाहर अपना प्रदर्शन जारी रख रहे है।
शुक्रवार को पंजाब भर के कच्चे टीचर अपनी पक्के हाने की जायज मांग को लेकर सीएम आवास मोती महल के बाहर इकट्ठा हुए। जोरशोर से प्रदर्शन शुरु हुआ। गुस्से के समक्ष पुलिस बेरिकेड भी कम पड़ गए। सुरक्षा कर्मियों तथा प्रदर्शनकारी अध्यापकों के बीच धक्का मुक्का होने की तस्वीरें भी सामने आई।