दुखदायक-मृतक के पहले से दो बच्चों की हो चुकी है मौत, शेष एक छोटी मासूम बच्ची रह चुकी
एसएनई न्यूज़.भादसों/पटियाला।
पंजाब के नए पुलिस निदेशक आने के बाद पटियाला में सरेआम बदमाशों के आपराधिक हरकतें सामान्य जैसी हो चुकी है। बुधवार की रात ठीक नौ बजे बुलेट सवार युवक की सरेआम तेजधार हथियारों के साथ तड़पा-तड़पा कर हत्या कर दी गई। मरने वाले का पिता गांव हलोताली का पूर्व सरपंच रह चुका है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हत्या की वारदात पुरानी रंजिश के कारण दी गई। फिलहाल, पुलिस ने इस बारे कोई आधिकारिक तौर पर स्पष्ट नहीं किया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ धारा-302 (हत्या का मामला) के अधीन मामला दर्ज कर लिया। शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक गांव हलोताली का रहने वाला सुखचैन दास (35) कस्बा चहल में स्थित एक निजी कंपनी में बतौर सुपरवाईजर पिछले दस वर्ष से अपनी ड्यूटी दे रहा था। रात को अपनी ड्यूटी को समाप्त कर बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहा था। रास्ते में हमलावरों ने उसे रोक लिया। पेट में तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पता चला है कि मृतक शादीशुदा था। तीन बच्चे थे, जिनमें दो बच्चों की मौत हो चुकी है। एक छोटी बच्ची है। जिसे पिता दिल से प्यार करते थे। घर में मातम का माहौल है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल लेकर गए। अधिक रक्तचाप होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या की धारा लगाकर मामला दर्ज कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की पहचान की जा रही है। दावा किया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगे।