पटियाला से बड़ी खबर—महिला एवं दो खालिस्तानी समाग्री समेत गिरफ्तार…प्रतिबंधित सगठन एसएफजे की पंजाब में देश-विरोधी गतिविधियां बढ़ी

प्रतीकात्मक तस्वीर

धार्मिक-सावर्जनिक स्थल पर बांट रहे थे खालिस्तानी समाग्री…..पकड़ी गई महिला का जेठ रह चुका बब्बर खालसा का एरिया कमांडर

एसएनई न्यूज़.पटियाला।

पंजाब में प्रतिबिंधित संगठन सिख फार जस्टिस की देश-विरोधी गतिविधियां बढ़ती जा रही है। अब इस संगठन ने पंजाब में पाव पसारने के लिए महिला तथा युवाओं का इस्तेमाल शुरु कर दिया। पटियाला बस स्टैंड के पास पुलिस ने मंगलवार को दो युवाओं को खालिस्तान का प्रचार करते तथा उनके पास से खालिस्तानी समाग्री बरामद की गई। उनकी निशानदेही पर महिला को भी गिरप्तार कर लिया।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला का जेठ भी बब्बर खालसा इंटरनेशल का एरिया कमांडर रह चुका है। इन सबके खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया। इस बात की पुष्टि पटियाला पुलिस कार्यालय ने कर दी।

जानकारी मुताबिक, पटियाला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के समीप जगमीत सिंह, रविंदर सिंह सिख फार जस्टिस के कहने पर पंजाब में खालिस्तान को बढ़ावा देने के लिए प्रचार कर रहे हैं तथा उनके पास प्रतिबंधित समाग्री तथा पोस्टर है। पुलिस ने इनके कब्जे से प्रतिबंधित समाग्री बरामद कर ली, जबकि जांच में यह बात भी सामने आई है कि इन्होंने धार्मिक तथा सार्वजनिक स्थलों पर पंजाब में खालिस्तान के लिए वोटिंग करने का भी प्रचार किया। 

बताया जा रहा है कि इनसे पूछताछ के भी बाद कथित अपराधी जगमीत सिंह की मां को भी घर से गिरफ्तार कर लिया। वह खालिस्तान के लिए प्रतिबंधित समाग्री तथा पोस्टर तैयार करके देती थी। महिला का जेठ भी पूर्व में आतंकी रह चुका है। अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर सकती है, ताकि इस केस में अधिक जानकारी जुटाई जा सकें। 

100% LikesVS
0% Dislikes