बड़ी खबर–पटियाला में बढ़ा कोरोना….सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 14 विद्यार्थियों समेत कुल 19 लोग संक्रमित 

एसएनई नेटवर्क.पटियाला। 

पटियाला में कोरोना फिर से बढ़ने लगा है। रविवार को पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के 14 विद्यार्थियों समेत कुल 19 लोग संक्रमित हुए हैं। शनिवार को मेडिकल कॉलेज के 7 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए थे। इससे पहले भी यहां का एक विद्यार्थी संक्रमित पाया गया था। इस तरह से यहां अभी तक 21 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के जिला एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. सुमित सिंह ने बताया कि ये सभी एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थी हैं, जो छात्रावास में ही रहते हैं। अब तक मेडिकल कॉलेज से करीब 45 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से अब तक 14 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं। कॉलेज को छुट्टियां शुरू होने के दो दिन पहले ही कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर बंद कर दिया है।
कुछ समय पहले एक सीनियर रेजीडेंट डॉक्टर समेत चार डॉक्टर संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ के नमूने लिए जा रहे हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरजिंदर सिंह ने कॉलेज को गर्मी की छुट्टियों से पहले बंद करने की बात से इनकार किया।

100% LikesVS
0% Dislikes