एसएनई न्यूज़.पटियाला।
एक मामा की हैवानियत सामने आई। भांजी के पेट में कई बार पेचकस से वार कर निर्मम रूप से हत्या कर दी। मामला पंजाब के पटियाला शहर से जुड़ा है। भांजी अपने ननिहाल में कपूरथला से जहां पर आई थी। आरोपी मामा के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि परिवार गम में डूबा। किस वजह से हत्या की गई, इस बारे अभी स्पष्ट नहीं हुई। इतना जरुर सामने आया है कि मामा मानसिक रूप से परेशान था।
थाना इंचार्ज ने बताया कि साढ़े तीन साल की माहिरा अपनी मां निशी के साथ कपूरथला से दो दिन पहले ही पटियाला की तेजबाग कालोनी में अपने नानके घर आई थी। उसके पिता मनीष गुप्ता दोनों को छोड़कर गए थे, जो शिक्षा विभाग में लेक्चरर हैं। दरअसल उनके नाना का ऑपरेशन था। इसी बीच शनिवार सुबह घर के ड्राइंग रूम में माहिरा के मामा पंकज (36) ने पेचकस से भांजी के पेट में करीब 35 बार वार करके उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त सभी लोग घर पर ही थे, लेकिन दूसरे कमरों में होने के कारण और कोई आवाज न सुनने के चलते किसी को इस बारे में कुछ पता नहीं लगा। जब कुछ देर तक बच्ची न दिखी, तो मां ने घर में इधर-उधर देखा। इसी बीच ड्राइंग रूम के फर्श पर बच्ची की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया।
पब्जी गेम खेलने की थी बुरी लत
पुलिस के मुताबिक आरोपी पंकज पिछले काफी समय से डिप्रेशन का शिकार था और इसी के चलते उसने पावरकॉम में एसडीओ की नौकरी भी छोड़ दी थी। पिछले करीब एक साल से वह पब्जी गेम खेलने की बुरी लत का भी शिकार हो चुका था। जिससे उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई थी।