चॉकलेट अधेड़ जनता के हत्थे चढ़ा…..चप्पलों से की पिटाई  बच्चियों के साथ करता था अश्लील हरकत… सोशल मीडिया पर वीडियो हुई तेजी से वायरल

पुलिस ने दरिंदे के खिलाफ दर्ज किया मामला….सरदार के भेष में करता था शर्मनाक हरकत…पीछे से रहने वाला है बिहार का

अमरजीत सिंह.पटियाला। 

चॉकलेट देकर मासूम बच्चियों को अपनी बातों में बहला-फुसलाकर अज्ञात जगह लेकर उनके साथ अश्लील हरकत करने वाला अधेड़ आखिर जनता के हत्थे चढ़ ही गया। चप्पलों तथा थप्पड़ों के साथ अधेड़ की जनता तथा पीड़ित बच्चियों की मां ने खूब पिटाई की। सोशल मीडिया में वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। हरकत में आई पुलिस ने अधेड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। घटनाक्रम मंगलवार की बाद दोपहर का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अधेड़ पीछे से बिहार का रहने वाला है तथा सरदार के भेष में शर्मनाक हरकत को अंजाम देता था। वाक्यात पटियाला के गुरु नानक पार्क का बताया जा रहा है। अधिकतर पीड़ित बच्चियां  गुरु नानक पार्क के पास रिहायशी कालोनी की ही रहने वाली है। इस घटनाक्रम का पर्दाफाश एक बहादुर बच्ची की हिम्मत के उपरांत हुआ। जिसने अधेड़ द्वारा उसके साथ की गई अश्लील हरकत के बारे अपनी मां को शिकायत दी। मां ने सचेत रहते हुए आस पास के दुकानदारों को इस अधेड़ के बारे ध्यान रखने के लिए बोल दिया था। 

मंगलवार की बाद दोपहर एक अधेड़ गुरु नानक पार्क में एक बच्ची को चॉकलेट देने लगा। तभी लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं एक बच्ची की मां ने उसे चप्पलों के साथ मारना शुरु कर दिया। एक ने घटनाक्रम का वीडियो मोबाइल में बनाना शुरु कर दिया। पता चला है कि य़ह अधेड़ बच्चियों को चॉकलेट का लालच देकर किसी अज्ञात जगह ले जाकर उनके साथ अश्लील हरकत करता था। यह सिलसिला कई दिनों से अधेड़ द्वारा जारी था। सिर पर पगड़ी बांधने के कारण हर कोई उसे सरदार समझता था, जबकि, मारपीट के बाद अधेड़ ने पुलिस के समक्ष कबूला कि वह तो पीछे से बिहार का रहने वाला है। अपनी पहचान छिपाने के लिए सिर पर पगड़ी बांध कर रखता था। पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां के बयान पर अधेड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 

कैसे आई सच्चाई सामने

दरअसल, अधेड़ की शिकार एक बच्ची ने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को शिकायत दी कि मां मुझे पार्क में एक सरदार अंकल ने चॉकलेट दी। फिर उसे अज्ञात जगह ले गया। वहां पर उसने अश्लील हरकत की। वहां पर घबरा गई तथा तुरंत भाग गई। मां ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए पार्क के पास दुकानदारों को अधेड़ का हुलिया बताया तथा उस पर नजर रखने के लिए बोला। मंगलवार , अधेड़ आया तो लोगों ने पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी। 

100% LikesVS
0% Dislikes