पटियाला हिंसा…अब तक 9 गिरफ्तार, परवाना चार दिन की पुलिस रिमांड पर

फाइल फोटो

एसएनई नेटवर्क.पटियाला।

पटियाला हिंसा के मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना को पुलिस ने मोहाली से हिरासत में ले लिया है। देर रात परवाना की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने पांच और आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। इनमें शिव सेना (बाल ठाकरे) के जिला प्रधान शंकर भारद्वाज, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले हिंदू नेता अश्विनी कुमार उर्फ गग्गी पंडित समेत शिवदेव निवासी गांव बाल सिकंदर जिला फतेहगढ़ साहिब, दविंदर सिंह निवासी जींद और राजिंदर सिंह निवासी समाना को गिरफ्तार किया गया है। अब इस मामले में कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारियां हो गई हैं। आरोपी परवाना को चार दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। 


पटियाला रेंज के आईजी मुखविंदर सिंह छीना, एसएसपी दीपक पारिक, डीसी साक्षी साहनी ने रविवार सुबह एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मामले की पूरी पड़ताल करके किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही कहा कि पटियाला पुलिस पूरे पेशेवराना ढंग के साथ मामले की तह तक जाकर इस साजिश के पीछे के असल आरोपियों को बेनकाब करेगी। आरोपियों को ऐसी मिसाली सजाएं दिलाई जाएंगी, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हिंसक घटनाओं को अंजाम न दे सके।

 
आईजी ने बताया कि बरजिंदर सिंह परवाना को मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। आईजी ने कहा कि सनसनीखेज खबरें फैलाने वालों समेत सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री डालने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मीडिया, खास करके इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया हैंडलर्स को अपील की कि अमन कानून और शांति भंग करने वाली कोई भी खबर सांझी करने से पहले उसकी पुष्टि जरूर कर ली जाए। डीसी साक्षी साहनी ने कहा कि तथ्यहीन व भड़काऊ पोस्टों को आगे सांझा न करके जिला प्रशासन को इस संबंधी सूचना दी जाए। 


गौरतलब है कि 29 अप्रैल को खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकालने को लेकर शिव सैनिकों व खालिस्तानी समर्थकों के बीच श्री काली माता मंदिर के सामने हिंसक झड़प हो गई थी। इस मामले में इससे पहले शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब के निष्कासित कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला, कुलदीप सिंह निवासी गांव बिजलपुर बस अड्डा ढैंठल जिला पटियाला और दलजीत सिंह रिंपल और बरजिंदर सिंह परवाना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

100% LikesVS
0% Dislikes