एसएनई नेटवर्क.पटियाला।

शिक्षण संस्थान हमेशा ही ज्ञान का केंद्र रहे हैं। यहां पर गुरु एवं विद्यार्थी दोनों को ही अनुशासन में रहने के लिए सीख दी जाती हैं। लेकिन, कुछ संस्थान में शिक्षक तथा स्टूडेंट इस अनुशासन को भूल जाते है तथा काफी हंगामा कर सोशल मीडिया की चर्चा बन जाते हैं। ऐसा मामला, पंजाब के जिला पटियाला के बिक्रम कॉलेज में सोमवार को एक फैकल्टी टीचर का सामने आया। जिन्होंने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया। यहां तक कि उसने अपनी शर्ट फाड़ ली और फिर दरवाजे को लात मारकर तोड़ डाला। वह बुरी तरह चीखता-चिल्लाता देखा गया, जिसे देखकर स्टूडेंट्स भी घबरा गए। आरोपी फैकल्टी टीचर की करतूत की कॉलेज छात्रों ने वीडियो बना ली। इसके बाद से यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
कॉलेज प्रबंधन खुलकर सामने नहीं आया
मामले में कॉलेज प्रबंधन खुलकर सामने नहीं आया है। हालांकि कॉलेज प्रबंधन द्वारा मामले की जांच किए जाने की बात कही गई है। साथ ही आरोपी फैकल्टी टीचर के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही गई। लेकिन आरोपी टीचर ने ऐसा किन कारणों के चलते किया है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। मामले की जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कॉलेज प्रबंधन अपने स्तर पर ही कर रहा है।
शर्ट फाड़कर कॉलेज में घूमने लगा
आरोपी टीचर अपनी शर्ट फाड़ने और कॉलेज के रूम का दरवाजा तोड़ने के बाद बीच के छोटे ग्राउंड में आकर खड़ा हो गया। इसके बाद भी आरोपी जोर-जोर कर किसी को चुनौती देता रहा। उसी दौरान पास में से एक अन्य टीचर भी निकलता दिखाई दिया। लेकिन आपा खो बैठा फैकल्टी टीचर अपनी मर्यादा को भूलकर किसी अपराधी की तरह पेश आता नजर आया।