वरिष्ठ पत्रकार.नाभा (पटियाला)।
देवर ने अपनी भाभी का बेरहमी से हत्या कर दी। गुनहगार ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया। मामला, पंजाब के जिला पटियाला के अधीन क्षेत्र नाभा से जुड़ा हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि कथित अपराधी का अपनी भाभी के साथ पिछले 5 वर्ष से प्रेम संबंध था। कुछ समय पूर्व भाभी ने इस रिश्ते को तोड़ दिया। जिससे खफा होकर अपराधी ने अपनी भाभी का बेरहमी से कत्ल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सुनीता रानी रविवार रात अपने कमरे में मौजूद थी। घर अन्य कोई नहीं था। इसी बीच आरोपी देवर संजीव कुमार मौका पाकर सुनीता रानी के कमरे में गया और पहले उसके पेट में चाकू से वार किया। इसके बाद सुनीता की ही चुन्नी से उसका गला दबाकर मुंह में जबरन सल्फास डाल दी।
एक दिन पहले मनाई थी शादी की वर्षगांठ
पुलिस के मुताबिक आरोपी देवर व भाभी व उसका परिवार एक ही घर में रहते थे। आरोपी किराने की दुकान चलाता था। गौरतलब है कि वारदात से एक दिन पहले ही सुनीता रानी व उसके पति राजेश कुमार ने अपनी शादी की वर्षगांठ मनाई थी। घर में खुशियों का माहौल था, जो रविवार रात मातम में बदल गया।