एसएनई न्यूज़.पटियाला।
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के कर्मचारियों की जांबाजी की हमेशा से ही प्रशंसा होती आई है। इस बार पटियाला आरपीएफ के सीनियर सिपाही ने अपनी जांबाजी की परिचय देते हुए एक मुसाफिर की जान बचाकर, हर किसी को उसे सलाम करने के लिए मजबूर कर दिया। दरअसल, वाक्यात 23 मार्च का बताया जा रहा है। जबकि, सोशल मीडिया में वीडियो मंगलवार को खूब तेजी से वायरल हुई। लगभग 50 मीटर तक जांबाज सिपाही ने ट्रेन का पीछे करते हुए बुरी तरह से घसीटे जा रहे मुसाफिर को अपनी जान की परवाह किए बिना उसे सुरक्षित रूप से बचा लिया। अदालत ने भी सिपाही की बहादुरी की भरपूर प्रशंसा की, जबकि बिना टिकट लिए मुसाफिर को 1000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।
23 मार्च के दिन रेल गाड़ी हमसफर जम्मू-नांदेड़ जाने के लिए पंजाब के पटियाला रेलवे स्टेशन रुकी। रिम बहादुर नामक यात्री के पास टिकट नहीं थी तो रेलवे स्टाफ ने उसे ट्रेन के भीतर आने की अनुमति नहीं दी। जब ट्रेन स्टेशन से रवाना होने लगी तो रिमा बहादुर चलती ट्रेन में चढ़ने लगा तो उसका पैर फिसल गया। ड्यूटी में तैनात प्रमुख सिपाही रघुबीर सिंह ने इस घटनाक्रम को देख लिया। बिना किसी जान की परवाह किए, उसने तेजी से भागना शुरू किया। 50 मीटर की दूरी तेज दौड़ते हुए , यात्री को बचा लिया।
राहत की बात रही की कि यात्री को किसी प्रकार से कोई चोट नहीं आई। आरपीएफ ने मौके पर उसे हिरासत में ले लिया। थाना जाकर जांच-पड़ताल की तो उसके पास ट्रेन की टिकट नहीं पाई गई। अदालत में पेश किया गया। अदालत ने रिम बहादुर को 1 हजार का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। बहादुरी के लिए प्रमुख सिपाही रघुबीर सिंह की अदालत ने प्रशंसा की।