सिरफिरा आशिक……युवती की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल कर दीं, केस दर्ज,फरार

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला । 


लड़की द्वारा दोस्ती से इनकार करने पर एक सिरफिरे आशिक ने लड़की की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल कर दीं। युवक ने लड़की के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसकी तस्वीरें उठाईं और उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया था। साथ ही उसने लड़की का फेक आईडी बनाकर वे अश्लील तस्वीरें पोस्ट कीं। मामला, पटियाला के एक क्षेत्र से जुड़ा है। 
नकली आईडी भी आरोपी ने लड़की और उसके भाई के नाम पर बनाई थी। सनौर पुलिस स्टेशन में साइबर क्राइम सेल ने जांच के बाद आरोपी करनदीप सिंह निवासी सनौर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस छापे मार रही है।


फोटो सहित अश्लील गाने भी लगाए


दर्ज FIR के अनुसार, आरोपी ने लड़की के इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें निकालकर न सिर्फ उन्हें अश्लील बनाया, बल्कि लड़की के नाम से ही ID बनाकर आरोपी ने उन तस्वीरों को अश्लील गीतों के साथ ही पोस्ट किया। इन तस्वीरों के डिस्क्रिप्शन में भी अश्लील बातें लिखी गई थीं। वायरल वीडियो और फोटो का पता चलते ही पुलिस को शिकायत की गई थी।

100% LikesVS
0% Dislikes