ACTION में पंजाब पुलिस….मुठभेड़ में GANGSTER को लगी गोली……करीब दर्जन मामलों में था वांछित

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला। 

एक्शन मोड में आ चुकी है पंजाब पुलिस। इस बात का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि अब पुलिस ने गैंगस्टरों का एनकाउंटर करना शुरू कर दिया। पटियाला के कुख्यात गैंगस्टर मलकीत सिंह उर्फ चिट्टा के साथ हुई मुठभेड़ दौरान उसे घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया। गोली टांग पर लगीं है। अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से 1 दर्जन के करीब राउंड फायरिंग हुई। कथित अपराधी के खिलाफ लगभग दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने देर सायं जानकारी दी कि पटियाला सीआईए स्टाफ पुलिस को गांव खेड़ा जट्टां के नजदीक गैंगस्टर मलकीत सिंह उर्फ चिट्टा के होने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर मलकीत सिंह ने बाइक पर भागने की कोशिश की।पुलिस पार्टी ने पीछा करते हुए चिट्टा को रुकने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर 3 राउंड फायर कर दिए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी 5 राउंड फायर किए। इस दौरान एक गोली गैंगस्टर की टांग में लग गई। घायल चिट्टा को पुलिस ने तुरंत काबू कर लिया। गैंगस्टर हत्या के करीब छह केसों में वांछित है। उसके खिलाफ लूटपाट व इरादा कत्ल के भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes