वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
कमांडो प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार शाम गोली चलने से कमांडो की मौत हो गई। मामला, पंजाब के बहादुरगढ़ स्थित कमांडो प्रशिक्षण केंद्र का बताया जा रहा हैं। मृतक 28 वर्षीय मनजोत सिंह अमृतसर का रहने वाला था। घटना शाम करीब पांच बजे की है। गोली कमांडो के सिर में लगी है। गंभीर हालत में उन्हें तुरंत नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बहादुरगढ़ पुलिस चौकी और थाना सदर से पुलिस मौके पर पहुंची जांच शुरू की। मनजोत सिंह साल 2020 में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। करीब महीना भर पहले ही वह पटियाला के बहादुरगढ़ स्थित कमांडो प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग लेने आए थे।
गोली एसएलआर गन से चली
बहादुरगढ़ पुलिस चौकी के प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि गोली एसएलआर गन से चली है। फिलहाल शुरुआती जांच में सामने आया है कि कमांडो मनजोत एसएलआर साफ कर रहे थे और इसी दौरान गलती से गोली चल गई, जो सीधे कमांडो के सिर में जाकर लगी। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। जांच पूरी होने पर ही पक्के तौर पर कुछ कहा जा सकता है।