वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
पंजाब में रिश्तों को दागदार करने के दो मामले सामने आए हैं। पहले मामले में युवती के साथ उसी के ताया ने संबंध बनाए वहीं पटियाला में गोद ली हुई बहन से भाई ने दुष्कर्म किया।
….पहला मामला यह था
लुधियाना में अदालत में चल रहे सिविल केस में गवाही देने के लिए बुलाई गई युवती को घर छोड़ने के बहाने ताया उसे होटल ले गया। वहां लड़ाई झगड़ा करने के बाद आरोपी ने युवती के साथ संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने धमकियां दी और वहां से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर जालंधर बाईपास के पास रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, अदालत में एक सिविल केस चल रहा था तो उसके ताया ने उसे अदालत में गवाही देने के लिए बुलाया था। आरोपी ने युवती को बहला फुसलाकर उसे रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल में ले गया। वहां आरोपी ने युवती के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए और उसे धमकियां देते हुए फरार हो गया।
दूसरा मामला था यह
पीड़िता की ओर से पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, उसे आरोपी (भाई) के पिता ने गोद लिया हुआ है। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकियां दीं। आरोपी अकसर उसे परेशान करता था और उसके माता-पिता भी उसकी इसमें मदद करते थे। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।