वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
चॉकलेट खाने से डेढ़ साल की बच्ची की तबीयत बिगड़ गई है। मामला, पंजाब के पटियाला शहर से जुड़ा है। बच्ची पीछे से लुधियाना की रहने वाली है। पटियाला में किसी रिश्तेदार के घर आई थी। ईलाज के लिए लुधियाना के सीएमसी अस्स्पताल भर्ती किया गया। हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। उसे खून की उल्टियां आ रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, वापसी के समय रिश्तेदारों ने बच्ची को गिफ्ट के तौर पर चाकलेट, कुरकुरे व जूस का एक बकेट तैयार कराके दिया था। रिश्तेदार विक्की के मुताबिक सारे सामान की खरीदारी राघोमाजरा में पीली सड़क पर पड़ती एक दुकान से की गई थी। इस गिफ्ट को खोल कर बच्ची को खाने के लिए एक चॉकलेट दिया गया।
एक चॉकलेट परिवार की 22 साल की एक युवती ने भी खाया। चॉकलेट खाते ही दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी। युवती तो कुछ देर बाद ठीक हो गई, लेकिन डेढ़ साल की बच्ची की हालत गंभीर हो गई। उसे खून की उल्टियां आने लगीं। जब परिवार ने गिफ्ट में मिली बकेट को खोल कर चेक किया, तो उसमें पैक किया ज्यादातर खाने-पीने का सामान एक्सापायरी था। उधर स्वास्थ्य विभाग ने दुकान पर छापेमारी कर सब सामान सील कर दिया। कानूनी कार्रवाई भी कर दी गई।