CAKE DEATH MATTER…..जान किस वजह से मानवी की गई….स्वास्थ्य विभाग ढूंढ रहा असल वजह, बेकरी का कटा चालान, सैंपल भरे

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला। 

केक खाने की वजह से जान गंवाने वाली बच्ची तो शायद इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन, जाते-जाते, प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग को जगा गई। अब स्वास्थ्य विभाग ने न्यू इंडिया बेकरी से सैंपल भर लिए। पता चला है कि उनके खिलाफ चालान भी किया गया। भीतर की हालत काफी खराब थी। गंदगी का भरमार लगा था। मालिक फरार बताया जा रहा है। पकड़े 3 अपराधियों को अदालत ने जेल भेज दिया। जबकि, पुलिस द्वारा 2 दिन की न्यायिक हिरासत मांग को अदालत ने खारिज कर दिया। परिवार में अब भी मातम का माहौल है। सरकार तथा प्रशासन से हाथ जोड़ कर बेकरी मालिक के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे है। 

पिछले दिनों जन्मदिन पर केक खाने वाली 10 वर्षीय बच्ची मानवी की हालत खराब हो गई थी। अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मामला गरमाया तो पुलिस हरकत में आई। बेकरी मालिक सहित कुल 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 3 को तो पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि, बेकरी संचालक अब तक फरार है। इस मामले में अब स्वास्थ्य विभाग को भी कड़ी कार्रवाई करनी पड़ी है। विभाग ने बुधवार को बेकरी में दबिश दी। पीछे खुली जगह में केक तैयार किए जाते रहे है। वहां की परिस्थितियों को देख टीम दंग रह गई। व्यवस्था बिल्कुल खराब पाई गई। 

लगभग 40 केक के बेस तैयार थे। कितने दिन से पड़े थे यह मालूम नहीं हुआ। उसमें दुर्गंध आ रही थी। गंदगी की पूरी भरमार थी। विभाग ने सभी के सैंपल भर लिए। पता चला है कि विभाग ने चालान काट दिया। ठोस कार्रवाई का विभाग के अधिकारी दावा कर रहे है। 

100% LikesVS
0% Dislikes