DOUBLE MURDER—खून से लथपथ मिला मां-बेटे का शव, इलाके में दहशत का माहौल

प्रतीकात्मक तस्वीर

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला। 

एक घर में बुधवार शाम को मां और बेटे के खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान जसवीर कौर (50) और हरविंदर सिंह उर्फ जग्गी (26) के तौर पर हुई है। मामला थाना त्रिपड़ी के शहीद ऊधम सिंह नगर की गली नंबर 11 का है।


आसपास के लोगों के मुताबिक जब हरविंद्र सिंह के पिता गुरमुख सिंह शाम को घर लौटे तो कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने कई बार अपने बेटे और पत्नी को आवाज भी लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद गुरमुख सिंह ने पास के एक घर से सरिया लेकर अंदर से कुंडी को तोड़ा। अंदर प्रवेश करने पर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सोफे और कमरे में रखे बेड में खून के छींटे थे।


धारदार हथियार से गर्दनों पर किया गया वार


एसपी (सिटी) मोहम्मद सरफराज के मुताबिक जसवीर कौर और हरविंदर सिंह के शव पर चोट के कई निशान हैं। दोनों की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार किया गया है। उन्होंने बताया कि घर की दूसरी मंजिल से पहले में आने के खातिर दो गेट लगे हैं लेकिन दोनों अंदर से बंद थे। फिलहाल कुछ पक्के तौर पर कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि घर के बगल एक खाली प्लॉट है। कहीं आरोपियों ने प्लॉट से घर में प्रवेश तो नहीं किया। इस एंगल से भी जांच की जा रही है।

100% LikesVS
0% Dislikes