PATIALA…डूब के मर जाने का ताना दिल पर लगा….छात्रा ने ऐसा कदम उठाया कि पेरेंट्स-पुलिस तक है हैरान

ALLEGATION BY SNE NEWS IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला। 

यहां पर 13 वर्षीय एक विद्यार्थी ने जहर निगल लिया। इसका प्रमुख कारण यह रहा है कि विद्यार्थी को अध्यापक द्वारा शर्म से डूब जाने की बात कहीं। उसने दिल पर लगा ली, फिर उसके बाद इतना खतरनाक कदम उठा लिया। फिलहाल, अस्पताल की आईसीयू में बच्चा जीवन मौत के साथ संघर्ष कर रहा है। मामला पुलिस के पास लिखित तौर पर पहुंच चुका है। यह घटनाक्रम पटियाला जिला के एक क्षेत्र से जुड़ी है। अध्यापक तथा स्कूल प्रबंधन पर पीड़ित परिवार ने संगीन आरोप जड़ दिए है। बल्कि, इस पूरे घटनाक्रम के पीछे इन्हें परिवार ने जिम्मेदार ठहराया है। स्कूल प्रबंधन तथा पुलिस ने फिलहाल कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया। फिलहाल, मामले को लेकर शहर में खूब चर्चा हो रही है। 

पीड़ित बच्चे के पिता परविंदर सिंह ने कहा कि 1 हफ्ते पहले उनके बेटे और कुछ स्कूल के बच्चे आपस में लड़ पड़े थे, तो स्कूल टीचरों ने उसे मारा था। अब दोबारा से स्कूल के टीचर ने बच्चों के झगड़े के बाद उसे मारा और डूब कर मरने तक के ताने दिए। पूरे स्कूल के सामने बच्चे को जलील किया गया था, जिस वजह से वह परेशान हो गया था। थाना बनूड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरसेवक सिंह ने कहा कि बच्चे पिता परविंदर सिंह गांव गज्जू खेड़ा ने लिखित रूप में कंप्लेंट दर्ज कराई है। इस कंप्लेंट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

100% LikesVS
0% Dislikes