PATIALA BREAKING—ट्रेन के शौचालय में शव…..पुलिस यात्री देख रह गए दंग

TRAIN OUTSIDE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला। 

ट्रेन में युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। शव ट्रेन के शौचालय ने जीआरपी पुलिस ने बरामद कर लिया। फिलहाल, युवती की पहचान नहीं हो पाई। ट्रेन पटियाला से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। किसी हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया। इस बारे अभी पुष्टि नहीं हो पाई। जांच टीम ने गहनता से पड़ताल आरंभ कर दी। ट्रेन में कुछ यात्रियों से पूछताछ भी हुई। पता चला है कि पुलिस को हत्या से संबंधित कुछ सुराग हाथ लगा है। लेकिन, किसी अधिकारी ने इस बारे कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की। 


पटियाला रेलवे पुलिस के बड़े अधिकारी के मुताबिक युवती के माथे पर चोट का निशान है और गला दबाने के भी निशान हैं। जब इस ट्रेन ने धुरी स्टेशन को पार किया, तो सूचना मिली कि ट्रेन में किसी यात्री ने एक युवती की लाश शौचालय में पड़ी देखी है। इस सूचना पर नाभा के धबलान स्टेशन पर ट्रेन से लाश को बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। धबलान स्टेशन पहुंचने से पहले यह ट्रेन करीब 11 स्टेशनों पर से गुजरी है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह युवती ट्रेन में कहां से चढ़ी और उसके साथ और कौन था। विभिन्न स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जाएगी।

100% LikesVS
0% Dislikes