वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
यहां पर खूब हंगामा हो रहा है। ताजा मामला, पंजाब के जिला पटियाला से सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि नामांकन पत्र भरने के दौरान पुलिस ने भाजपा के एक बड़े नेता को हिरासत में ले लिया। इससे भाजपा संगठन के बड़े नेताओं से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पहुंच गए। इतना ही नहीं सरकारी कार्यालय का गेट बंद कर दिया गया। किसी को भीतर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है। नेताओं की तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें नामांकन पत्र नहीं भरने दिया गया तो पूरा शहर में जाम लगा दिया जाएगा। उसके लिए प्रदेश की मान सरकार तथा उनका प्रशासन जिम्मेदार होगा। फिलहाल, माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस बल तथा प्रशासन के बड़े-बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है। हालात पर काबू पाने के लिए बातचीत जारी है।
क्या था पूरा मामला
दरअसल, मामला यह था कि नामांकर भरने की अंतिम तारीख है। इसलिए भाजपा के प्रत्याशी अपना-अपना नामंकन भरने के लिए पहुंचे। उनका आरोप था कि उन्हें सरकारी अधिकारियों ने नामांकन भरने से रोक दिया। बाहर का गेट बंद कर दिया गया। जिससे बवाल खड़ा हो गया। इस बीच तस्वीरें सामने आ रही है कि पुलिस तथा भाजपा नेता आमने-सामने हो चुके है। टकराव की स्थिति पूरी तरह से बनी हुई है। पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए। भाजपा के बड़े नेता काका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। भाजपा नेता इसका विरोध कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री महारानी परनीत कौर, पूर्व मंत्री राणा सोढ़ी, भाजपा पंजाब की महिला मोर्चा की अध्यक्ष बीबी जय इंदर कौर समेत वरिष्ठ नेताओं को भी गेट पर रोक दिया गया है।