वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
पंजाब के पटियाला में पिता-पुत्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना पटियाला के गांव टोडरमल की है। मृतकों की पहचान बेअंत सिंह (57) और उसके बेटे गुरवीर सिंह (32) के तौर पर हुई है। घटना, पटियाला के गांव टोडरमल की है। पुलिस ने दोनों के शवों को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि बाप-बेटा दोनों आर्थिक तौर पर मानसिक परेशान रहने लग पड़े थे, इसलिए तनाव में आकर यह कदम उठाया। फिलहाल, इस बात की पुलिस ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की
…क्या कहां पुलिस के जांच अधिकारी, सुनिए, उसकी जुबानी
पुलिस चौकी दंदराला ढींडसा इंचार्ज एएसआई अमरीक सिंह ने बताया कि बेअंत सिंह की पत्नी का निधन हो चुका था। बेटे गुरवीर सिंह का भी साल 2017 में अपनी पत्नी के साथ तलाक हो गया था। जबकि बेअंत सिंह की एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। दोनों बाप-बेटा घर में अकेले रहते थे। लेनदेन के चलते बेअंत सिंह को अपनी 50 बीघा जमीन भी बेचनी पड़ी थी। इन सब कारणों के चलते बेअंत सिंह व उसका बेटा गुरवीर सिंह मानसिक परेशान रहते थे। इसी हालत में दोनों ने घर में छत के गार्डर से रस्सी की मदद से लटककर आत्महत्या कर ली।
..ऐसे पता चला घटनाक्रम का
जांच अधिकारी एएसआई अमरीक सिंह ने बताया कि जब विवाहित बेटी की ओर से उन्हें कई बार फोन करने के बावजूद फोन नहीं उठाया, तो उसने पड़ोस में रहने वाले अपने चाचा को देखने के लिए कहा। जब जाकर देखा, तो वहां दोनों की लाशें फंदे से लटक रही थीं। दोनों बाप-बेटा पिछले करीब डेढ़ महीने से मानसिक परेशान थे। फिलहाल, परिवार वालों ने मामले में किसी प्रकार से कोई कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है।