वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
पशु अस्पताल से एक युवती का शव बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवती की हत्या कर उसे फेंक दिया। मृतक युवती की पहचान 22 वर्षीय रंदीप कौर निवासी नाभा के समीप गांव सक्खेवाल के तौर पर हुई। परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। पता चला है कि युवती 12 वीं कक्षा में पढ़ती थी। घर से बाहर गई किंतु वापस नहीं लौटी। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस जांच कर रही है। किसी प्रकार का सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है।
गांव सक्खेवाल की रहने वाली रणदीप कौर पढ़ाई करती थी। बताया जा रहा है कि 12 वीं कक्षा की छात्रा थी। पिता की 2 शादी हुई। युवती पहली मां की औलाद थी। परिवार में सब कुछ कुशल मंगल था। रात को घर में किसी को बताए बिना कहीं चली गई। परिवार ने सब जगह पता लगाया तो उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस को किसी ने फोन पर सूचित किया कि पशु अस्पताल में एक शव पड़ा है। जांच में सामने आया कि शव एक युवती का था।
पुलिस ने शव की पहचान करवाई तो पता चला कि गांव सक्खेवाल की रहने वाली रणदीप का है। पुलिस को सूचित किया तो वह पहुंच गए। परिवार ने किसी प्रकार कोई आशंका तो नहीं जताई, लेकिन, शव पर कई प्रकार के चोटिल होने के निशान पाए गए। उससे साफ साबित हो जाता है कि युवती की हत्या की गई। पुलिस जांच में जुट चुकी है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। किसी की कोई गिरफ्तारी की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई। सीसीटीवी कैमरा की मदद ली जा रही है। कथित अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस दावा कर रही है।