SNE NETWORK.PATIALA.
दो सगे भाइयों में हुई तकरार में भतीजे की जान चली गई। एक भाई गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे पटियाला के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मानसा जिले के गांव भैणीबाघा में देर रात करीब 9 बजे गांव निवासी मक्खन सिंह का अपने छोटे भाई से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों भाई हाथों में लाठियां लेकर आपने सामने आ गए। आरोप है कि मक्खन सिंह के छोटे भाई ने उस पर और उसके 28 वर्षीय बेटे जसप्रीत सिंह पर लाठियों से ताबड़तोड़ प्रहार किए। जिससे जसप्रीत सिंह की मौत हो गई और मक्खन सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया।