वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
राजिंदरा अस्पताल इन दिनों काफी चर्चा में है। इस चर्चा के पीछे एक सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो को बताया जा रहा है। इस वीडियो को वायरल करने वाला अस्पताल का एक बहुत बड़ा चिकित्सक बताया जा रहा है। वीडियो में उसे साफ कहते हुए यह सुना जा सकता है कि वह जब सर्जरी कर रहा होता है तो एकदम बिजली गुल हो जाता है। इस पर वह कड़ी चिंता भी जताते हुए साफ नजर आते दिखाई देते है। इस वीडियो की वजह केंद्र तथा राज्य की राजनीति में खास असर देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्री को इस पर स्पष्टीकरण देना पड़ा कि रोगी बिल्कुल ठीक है। जबकि, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू केजरीवाल के रोल माडल की अलोचना करते हुए दिखाई देते है।
दरअसल, राजिंदरा अस्पताल में एक बहुत बड़े सर्जन रोगी का आपरेशन कर रहे होते है कि बिजली गुल हो जाते है। ऐसे में वह एक वीडियो बना लेते है तथा बिजली गुल पर अपनी चिंता जाहिर करते है। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो जाता है। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को सामने आना पड़ता है तथा कहते है कि रोगी एकदम ठीक है। सर्जन ने अपने सहकर्मियों से पूछा था कि अगर इस समय रोगी को कुछ हो जाता है कि तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। हालांकि, इस घटना ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया, जिसमें भाजपा नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य मॉडल की आलोचना की। उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक्स पर वीडियो भी शेयर किया।