वरिष्ठ पत्रकार.पटियाला।
कोरिया में तीरंदाजी के विश्व कप स्टेज-2 में पंजाबी यूनिवर्सिटी की 2 महिला खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। महिला टीम ने तुर्की की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। वहीं, मोहाली की खिलाड़ी रजवंत कौर ने पावर लिफ्टिंग में इंग्लैंड में 2 स्वर्ण पदक जीतकर तिरंगे का मान बढ़ाया है।
जानकारी के अनुसार कोरिया में तीरंदाजी के विश्व कप स्टेज-2 में महिला टीम ने तुर्की की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस टीम ने पिछले दिनों यूएसए और इटली की टीमों को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई । पंजाबी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर कमल किशोर यादव, परनीत कौर व उनके कोच सुरिंदर सिंह रंधावा को इस उपलब्धि पर विशेष तौर पर बधाई दी है।
ब्रिटिश इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही रजवंत ने 29-30 जून को स्पेन में होने वाले वर्ल्ड कप में भी जगह बना ली है। रजवंत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह इस विश्वकप में भी अपने प्रदर्शन को दोहराएंगी और देश के लिए मेडल जीतकर आएंगी।