PUNJAB…… इन्होंने ने घेर लिया स्वास्थ्य मंत्री, आगे क्या हुआ जानें इस रिपोर्ट में…..?

PUNJAB HEALTH MINISTER BALBIR SINGH

SNE NETWORK.PATIALA.

स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह का आवास लेबोरेटरी टेक्नीशियन ने मांगों को लेकर घेर लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने इन प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की। लैब एसोसिएशन के जिला प्रधान मोहित गुप्ता ने कहा कि उन्होंने शांतिमय तरीके से स्वास्थ्य मंत्री को लेटर सौंपा है।

जानकारी देते लैब एसोसिएशन के जिला प्रधान मोहित गुप्ता ने कहा कि इस समय योग्यता के अनुसार वह छोटी लैब खोलकर बैठे हैं, जबकि सरकार के नए फैसले के अनुसार लैब की रिपोर्ट को अब कम से कम पीएचडी, एमडी या एमबीबीएस डाक्टर ही साइन कर पाएगा। इससे करप्शन बढ़ेगा और लैब का काम छिन जाएगा। जिस वजह से वह रोष स्वरूप वह सेहत मंत्री को लेटर सौंपने गए थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि इनकी मांगों को सुन लिया है, जल्द ही इन्हें हल कर देंगे। उन्होंने कहा कि बिना डिग्री या डिप्लोमा के लैब खोलने वालों पर रोक लगाएंगे ताकि लैब का काम करने वालों की रिपोर्ट पर सवाल न उठें।

50% LikesVS
50% Dislikes